Indian Team

Indian Team : भारत अगले साल 2025 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Team) इस दौरान इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने पहले ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल घोषित कर चुका है। जिसमें भारत 2 महीने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हालांकि, 2021 में भारत तीन साल पहले 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से चूक गया था और यह सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।

इंग्लैंड के घर में जाकर खेलेंगी पांच मैच

Indian Team

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी रोहित शर्मा के कप्तान रहने की उम्मीद है। रोहित शर्मा पहले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को घर में हरा चुके हैं, भारत (Indian Team) के कप्तान की नजर इतिहास रचने पर है। भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में खेलेगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट एक हफ्ते के अंतराल के बाद 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। चार दिन बाद, तीसरा टेस्ट क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के दिल में प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा जो लंदन के ओवल में होगा।

टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका

Indian Team

भारत (Indian Team) ने फरवरी में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को धूल चटाई थी। भारत ने फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने इंग्लैंड पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान भारतीय टीम के लिए ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, आकाशदीप और रजत पाटीदार ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। लेकिन वहीं अब आने वाली सीरीज में भारत के पास कई अनुभवी खिलाड़ियों की फौज सामने होगी। जो इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ती नजर आएंगी।

शमी समेत बुमराह-यादव को मिल सकता है मौका

Indian Team

भारतीय टीम (Indian Team) के पास मोहम्मद शमी समेत मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव और बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। भारतीय टीम के पास कईं अनुभवी खिलाड़ी हैं जो टीम को उनके ही घर में मात दे सकते हैं। बता दें भारत ने 2007 में माइकल वॉन की अगुआई वाली टीम को हराने के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। उस दौरे पर राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली भारत ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था।

भारत नहीं जीत सका है एक भी सीरीज

Indian Team

2021-22 में इंग्लैंड के पिछले टेस्ट दौरे में, भारत (Indian Team) ने लॉर्ड्स और ओवल में खेले गए दूसरे और चौथे टेस्ट में जीत हासिल की थी। लेकिन लीड्स और बर्मिंघम में हारकर इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीतने का मौका चूक गया। यॉर्कशायर का यह ऐतिहासिक मैदान पिछले कुछ सालों में मेजबानों के लिए शानदार शिकार का मैदान रहा है। पॉम्स ने हेडिंग्ले में खेले गए पिछले पांच टेस्ट में से सभी जीते हैं। अगस्त 2021 में हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट में, जो रूट की अगुवाई वाली टीम ने भारत (Indian Team) को एक पारी और 76 रनों से हराया था।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही खुली टीम इंडिया की पोल, महज 107 रन बनाकर ढेर हुआ पूरा खेमा

"