T20 World Cup 2024: इन दिनों दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। यह रंगा रंगा टूर्नामेंट मई के आखिरी सप्ताह तक खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम जनवरी माह में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेल चुकी है।
हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश दौरा निर्धारित किया है, जहां नीली जर्सी वाली टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि 2024 में पुरुषों के साथ – साथ महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट का आयोजन बांग्लादेश में होगा। हालांकि, अभी आईसीसी के द्वारा कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया गया है। मगर बीसीसीआई ने भारतीय टीम की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ उन्ही की सरजमीं पर टी20 श्रृंखला निर्धारित की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 28 अप्रैल को 9 मई तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस 39 साल के बूढ़े खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, एमएस धोनी से गहरा रिश्ता
भारत के लिए महत्वपूर्ण है यह सीरीज
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीबी के द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम 23 अप्रैल को बांग्लादेश पहुंचेगी और 10 मई को स्वदेश के लिए रवाना होगा। सीरीज का पहला मुकाबला 28 अप्रैल को खेला जाएगा और यह डे – नाईट होगा। इसके बाद 30 अप्रैल को भी दूसरा टी20 डे -नाईट होगा।
श्रृंखला के अगले दो मैच क्रमशः 2 और 6 मई को खेले जाएंगे और यह दोनों दिन में आयोजित होने। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 9 मई को डे – नाईट प्रारूप में खेला जाएगा। यह सभी मैच सिलहट में खेले जाएंगे। यह सीरीज आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इतिहास में टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 प्रारूप में हेड टू हेड के रिकॉर्ड पर एक नजर डालें, तो नीली जर्सी वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 11 मैच जीते, जबकि बांग्लादेश को केवल दो ही बार सफलता मिल सकी।
हालांकि, आखिरी बार भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने दो में जीत हासिल कर श्रृंखला ड्रा करने में सफलता हासिल की थी। ऐसे में इस बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा नहीं बल्कि अपनी वजह से हार्दिक पांड्या हो रहे हैं नफरत का शिकार, ये 5 बड़ी वजह देती है गवाही