Women Cricket Team: विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है, फिर चाहे वो पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट. दोनों ही टीमें लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. भारत की बेटियां (Women Cricket Team) भी इतिहास रचने में पीछे नहीं हैं.
स्मृति मंधाना की कप्तानी में जब भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली तो कई रिकॉर्ड बने. इस बीच भारत में खेले गए इस वनडे मैच में इस महिला टीम ने कुल 445 रन बनाए.
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास

महिला क्रिकेट (Women Cricket Team) में टीम इंडिया को मजबूत बनाने के लिए बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में भारी निवेश कर रहा है. जिसके चलते अब कई बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं, इसी बीच महाराष्ट्र और मेघालय के बीच खेला गया मैच ऐतिहासिक बन गया. महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 445 रन बनाए.
बल्लेबाजों ने खेली महत्वपूर्ण पारियां
जिसमें महाराष्ट्र की ओपनिंग बल्लेबाज ईश्वरी अवसारे और मध्यक्रम की बल्लेबाज भाविका अहिरे ने शानदार बल्लेबाजी की. ईश्वरी ने महज 109 गेंदों में 152 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 24 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इसके अलावा भाविका अहिरे ने भी सिर्फ 82 गेंदों पर 119 रन बनाए। जिसमें 19 चौके और 1 छक्का भी उनके बल्ले से निकला. इसके अलावा कई अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं।
महाराष्ट्र की ओपनर्स ने मचाया कहर
ऐसी शानदार बल्लेबाजी की वजह से इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. महाराष्ट्र के 445 रनों के जवाब में मेघालय की टीम 23 ओवर में सिर्फ 87 रनों पर सिमट गई। जिसकी वजह से महाराष्ट्र की टीम ने 358 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
यह मैच अंडर-19 स्तर पर खेला जा रहा था। हालांकि, किसी भी स्तर पर महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) में 445 रन बनाना अपने आप में एक बड़े बदलाव का संकेत है. अगर टीम इंडिया की युवा खिलाड़ी भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन करती रहीं तो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे बड़े स्कोर बनाए जा सकेंगे।
Also Read…पाकिस्तान की वजह से BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया