करोड़ों में बिके इंडियन वीमेंस क्रिकेटर तो बाबर आजम(Babar Azam) का उड़ा मजाक∼
महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) होने जा रहा है। उसी को लेकर आज खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इसी बीच लोग बाबर आजम(Babar Azam) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नीलामी के दौरान तमाम फ्रेंचाइजी लाखों करोड़ों दांव पर लगा रही है।
भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर लुटाया गया पैसा। अब तक 7 भारतीय खिलाड़ियों पर 1 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम(Babar Azam) का खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
बाबर आजम की फ़ीस महिला क्रिकेटरों से भी कम
सोशल मीडिया पर फैंस वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) में बिकने वाली भारतीय क्रिकेटरों को पाक कप्तान बाबर आजम से भी बेस्ट बता रहे हैं। दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) के ऑक्शन में 7 भारतीय खिलाड़ियों पर 1.5 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी। वहीं बाबर आजम(Babar Azam) की PSL में फ़ीस 1.2 करोड़ है। अब सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम(Babar Azam) का जमकर मजाक बना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली
ट्विटर पर एक यूजर ने एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) के ऑक्शन में बिकने वाली भारतीय क्रिकेटर और उनकी फीस को दर्शाया है। वहीं इसके ठीक नीचे बाबर आजम(Babar Azam) की PSL में फ़ीस जोकि 1.2 करोड़ है उसे दिखाया है। अब इसको लेकर लोग बाबर आजम(Babar Azam) की खूब खिंचाई कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट के नीचे लिखा-
“बाबर आजम वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलना चाहते थे पर उनको किसी ने खरीदा ही नहीं”
तो वहीं एक अन्य ने लिखा-
“बाबर आजम कह रहे होंगे, मुझे भी खरीद लो मैं बाबरी आजम बन जाता हूं”
यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में रेणुका ठाकुर को आया गुस्सा, पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट पर जानबूझ कर मारी बॉल