Indias-15-Member-Squad-For-The-Odi-Series-Against-New-Zealand-Starting-On-The-11Th-Has-Been-Revealed-With-Four-Vegetarian-Players-Also-Getting-A-Chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। अब टीम इंडिया (Team India) की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर टिकी हुई हैं। 11 तारीख से शुरू होने वाली भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के सदस्यीय टीम फाइनल हो गई है। आपको बता दें, इस स्क्वाड में चार वेजेटेरियन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो आइए जानते न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम….

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

Team India
Team India

दरअसल आने वाले समय में भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी 2026 से होने जा रहा है। यह सीरीज 11, 14 और 18 जनवरी को खेले जाने वाली है। चयनकर्ताओं ने टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन बनाते हुए कॉम्बिनेशन तैयार किया है। कप्तान के रूप में एक बार फिर रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जबकि कई नए चेहरों को भी अवसर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), यशस्वी, राहुल, जडेजा…..वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का कोर ग्रुप तय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज को टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है। चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि बड़े टूर्नामेंट से पहले किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा। यही कारण है कि इस सीरीज के लिए वही कोर ग्रुप बरकरार रखा गया है, जो बीते कुछ महीनों से लगातार खेल रहा है।जिसमें शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, और रोहित शर्मा का नाम शामिल है।

कुछ ऐसा होगा बल्लेबाजी लाइनअप

टीम (Team India) की बल्लेबाज़ी लाइनअप पर नज़र डालें तो यह काफी मजबूत दिखाई देती है। टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसी सलामी जोड़ी है, जिसने पिछले सालों में कई बड़े मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। इनके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मौजूद हैं, जो दबाव की स्थिति में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की मौजूदगी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में टीम को गहराई देती है।

गेंदबाजी विभाग में बुमराह, सिराज पर भरोसा

गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसी तेज जोड़ी है, जो नई गेंद से विपक्षी टीम को शुरुआती झटके देने में माहिर हैं। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का अनुभव टीम की मजबूती बढ़ाता है। वहीं वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा जैसे विकल्प टीम को अतिरिक्त बैकअप देते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. रणजी खेलकर गुजर-बशर कर रहे ईशान किशन का कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेली 273 रन की विस्फोटक पारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...