India'S 15-Member Squad Is Ready For Ind Vs Afg Test Series, 13-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Makes His Debut

IND vs AFG: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी खेलते नजर आ रहे हैं जिसके बाद देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है. फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक देखा जाए तो 2026 में अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आने वाली है जहां टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कई युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौके मिलेंगे.

IND vs AFG: शुभ्मन गिल होंगे कप्तान

Ind Vs Afg

इस मुकाबले में देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उपकप्तान है. इसके साथ ही देखा जाए तो यशस्वी जायसवाल गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे जिन्होंने काफी कम समय में तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि आने वाले समय में मैनेजमेंट इन्हे कई बड़ी भूमिका भी देने के लिए तैयार है.

13 साल के वैभव को मौका

Ind Vs Afg

कम उम्र में तूफानी बल्लेबाजी और कई तरह के रिकॉर्ड बनाने वाले 13 वर्षीय लेफ्टी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी काफी लंबे समय से चर्चा में चल रहे हैं, जिनके प्रदर्शन से हर कोई काफी ज्यादा प्रभावित है. यही वजह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस युवा और होनहार खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जिन्होंने कुछ समय पहले ही भारतीय जूनियर टीम के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था.

7 साल बाद खेला जाएगा टेस्ट मैच

आखरी बार भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 2018 में पहली और आखिरी टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आए थे. उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथ में थी लेकिन इस बार टीम इंडिया का जो स्क्वाड होगा उसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट केवल युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रही है जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए या फिर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है.

अफगानिस्तान IND vs AFG के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, यश धूल, ईशान किशन, सरफराज खान, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Read Also: भारत और न्यूजीलैंड में से कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया नाम