Indias-Batsman-Bhavya-Mehta-Played-A-Blistering-Innings-The-Team-Broke-All-Records-By-Scoring-515-Runs

India : आईसीसी द्वारा आयोजित किए गए एक मुकाबले मे भारतीय बल्लेबाज ने धमाकेदार अंदाज मे शतक लगाकर टीम के स्कोर को 50 ओवेरों मे 515 रन पहुँचा दिया है। जिसके बाद से उस बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) के सिलेक्टर की नजर अपनी ओर खींचा है। इस बल्लेबाज की पारी के बारें में जिसने भी सुन सबने तारीफ किया और टीम इंडिया (Team India) का आने वाला सितारा भी बताया। यह बल्लेबाज कौन है और किस मुकाबलें मे इसने यह कारनामा किया है? आज हम उसी के बारें मे बात करेंगे।

भारतीय मूल के इस बल्लेबाज ने ठोका तूफ़ानी शतक

Video: भारतीय मूल के खिलाड़ी ने कोहली के अंदाज में अग्रेंजों का उतारा भूत, महज इतनी गेंदों में कूटे 136 रन 

भारतीय मूल के बल्लेबाज भव्य मेहता (Bhavya Mehta) ने आईसीसी द्वारा आयोजित आईसीसी अन्डर 19 क्वालीफायर अमेरिका मे अमेरिका की अन्डर 19 टीम की तरफ से खेलते हुए,अर्जेन्टीना के खिलाफ शानदार पारी खेली। भव्य मेहता (Bhavya Mehta) ने  महज 91 गेंदों में तेजी से 136 रन बना डाले। भव्य मेहता (Bhavya Mehta) ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 17 बाउंड्री लगाई,जिनमे 14 चौके और 3 छक्के शामिल है। इस पारी के दौरान भव्य मेहता का स्ट्राइक रेट 149.45 का रहा। भव्य मेहता के ही ताबड़तोड़ शुरुआत के दम पर अमेरिका की अन्डर 19 टीम ने 515 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाब में अर्जेन्टीना की टीम 65 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गई और इस मुकाबले को अमेरिका की अन्डर 19 टीम ने 450 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।  जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आधिकारिक तौर पर खेले गए किसी भी वनडे मैच की एक पारी में किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर नही खड़ा किया।

यह भी पढ़े,,49 चौके-19 छक्के, इंग्लैंड की धरती पर पृथ्वी शॉ ने मचाया गदर, वनडे में जड़े 429 रन, तोड़ डाल वर्ल्ड रिकॉर्ड

फैंस ने टीम इंडिया मे शामिल करने की मांग किया

Bhavya Mehta
Bhavya Mehta

भव्य मेहता (Bhavya Mehta) ने यह धुआंधार पारी अमेरिका की अन्डर 19 टीम की तरफ से खेलते हुए खेली है,जिसके बाद से टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट फैंस भव्य मेहता (Bhavya Mehta) को टीम इंडिया मे शामिल करने की मांग तेजी से कर रहे है। हालांकि भव्य मेहता ने अपने इस बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ जरूर आकर्षित किया है। हालांकि भव्य मेहता (Bhavya Mehta) को टीम इंडिया मे खेलने के लिए इंडिया के घरेलू क्रिकेट मे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऐसे मे यह देखना दिलचस्प होगा की भव्य मेहता को भारत मे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बुलाया जाएगा या नही। यदि ऐसा होता है तो भव्य मेहता (Bhavya Mehta) अगले साल आईपीएल खेलते हुए दिखाई डे सकते है साथ ही टीम इंडिया (Team India) मे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है।

यह भी पढ़े,,भारतीय खिलाड़ियों के दम पर USA ने तोड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 2 घंटे में जोड़े 515 रन, तो दूसरी टीम को 65 रन पर किया ढेर 

"