Indias-Captain-Out-Of-Asian-Games-2023-This-Player-Will-Take-Command

चीन में एशिया गेम्स 2023 (Asian Games 2023) शुरू होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं। भारत में भी क्रिकेट प्रेमी इस साल इस नए टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसका एक कारण यह भी है की इस बार एशियाड में क्रिकेट का भी आयोजन किया जाने वाला है। 18 देशों की पुरुष क्रिकेट टीम तथा इसके साथ-साथ 14 देशों की महिला क्रिकेट टीम एशिया गेम्स 2023 (Asian Games 2023) हिस्सा होंगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष तथा महिला टीम भी भाग लेगी। लेकिन, इस प्रतियोगिता से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बहुत बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय टीम का कप्तान बदल सकता है।

टीम इंडिया के कप्तान की हुई छुट्टी

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

आपको बताते चलें कि बीते शनिवार से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का नाम सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है। वास्तव में 22 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक ओडीआई मैच के दौरान और उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बहुत दुर्व्यवहार करते हुई नजर आईं थी। जिसके कारण से उन्होंने इस मैच को बहुत विवादास्पद भी बना दिया था। अब इसका असर एशियाई खेलों (Asian Games 2023) पर देखने को मिल रहा है।

भारत और बांगलादेश की महिला टीमों के बीच हुए मैच में आउट दिए जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भड़की नजर आईं और उन्होंने बल्ले से तब स्टंप को भी तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अम्पायरिंग तथा बांग्लादेश क्रिकेट पर सवाल खड़े किए। यही कारण है कि हरमनप्रीत कौर को अपनी अड़ियल तथा बदतमीजी का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, उन्हें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) से बाहर कर दिया गया है।

एशिया गेम्स 2023 से हुई बाहर

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

गौरतलब है कि इस मामले में अब ईएसपीएन के हवाले से आई एक खास रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर को आचार संहिता के दो अलग-अलग केस में दोषी पाया गया है। इसी कारण से उन पर मैच फीस का तकरीबन 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनको खराब व्यवहार के लिए तीन डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए जा सकते हैं। जिसके कारण उन पर दो मैचों का बैन झेलना पड़ सकता है। यदि ऐसा होता है तो कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भाग नहीं ले पाएंगी तथा उनके स्थान पर स्मृति मंधाना कप्तानी करती दिखाई देंगी।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहे, फिर डाइव लगा पकड़ा हैरतअंगेज कैच, प्रभसिमरन सिंह के विकेटकीपिंग ने जीता दिल

5 खिलाड़ी जो क्रिकेट के साथ फिल्मों में भी मचा चुके हैं धमाल, एक ने महज 11 साल की उम्र से ही की एक्टिंग 

"