Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) टीम इंडिया के लिए कई मायनों से अहम मानी जा रही है। यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों का भविष्य तय करने वाला है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई भारत के कप्तान को लेकर फेरबदल कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में संभालेगा कप्तानी की जिम्मेदारी….
Champions Trophy के लिए बदल जाएगा भारत का कप्तान
![चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदल जाएगा भारत का कप्तान, रोहित शर्मा खुद इस खिलाड़ी को सौपेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी 2 Champions Trophy](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250206_110444_0001.jpg)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरें सामने आ रही है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे महत्वपूर्व टूर्नामेंट से खुद को बाहर कर सकते है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिटमैन खुद के खराब फॉर्म को देखते हुए बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में अगर रोहित इस मेगा इवेंट से बाहर होते है तो टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को दी जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा पिछले 6 महीने से बतौर बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। और इसकी वजह से टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है।
यह खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी
![चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदल जाएगा भारत का कप्तान, रोहित शर्मा खुद इस खिलाड़ी को सौपेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी 3 Champions Trophy](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/4_20250206_110444_0003.jpg)
अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से रोहित शर्मा बाहर होते है। तो उनकी जगह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल सकते है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त करना चाहते थे।
लेकिन अजित अगरकर और रोहित शर्मा की मनमानी के चलते ऐसा नहीं हो सका और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई। हालांकि, अब हार्दिक पंड्या एकदिवसीय टीम की बागडोर संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! इंग्लैंड सीरीज खेलने वाले सिर्फ 7 खिलाड़ी शामिल