India'S Defeat In Champions Trophy 2025 Is Confirmed, The Biggest Unlucky Person Has Joined The Team

Champions Trophy 2025 : 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम समेत सभी टीमों ने कमर कस ली है। टीम इंडिया ने अपने खेमे में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी चुन लिए है। वहीं सब ने इसके लिए तैयारी कर शुरू कर दी है। लेकिन फिर भी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

और वो खबर ये है कि भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) हारने वाली है। ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे है। क्योंकि टीम में पनौती लगने वाली है और टीम आखिरी मौके पर आकर हारने वाली है।

ICC ने चुना 15 मैच अधिकारियों को

Champion Trophy 2025

दरअसल बात ये है कि ICC ने अपने पैनल का गठन कर लिया है। और इसमें रेफरी और अम्पायर कि टीमें चुन ली है। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 मैच अधिकारियों के नामों की घोषणा की है।

यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के तीन स्थानों – कराची, लाहौर और रावलपिंडी और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में खेला जाएगा। ICC द्वारा घोषित 15 सदस्यीय पैनल में 8 टीमों की इस प्रतियोगिता में 12 अंपायर मैदान पर नजर आएंगे। जबकि तीन अंपायर मैच रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे।

अंपायर रिचर्ड है भारत के लिए अनलकी

Champion Trophy 2025

रिचर्ड केटलबोरो ऐसे ही अंपायर हैं जो ICC टूर्नामेंटों में भारत के लिए अनलकी रहे हैं। जब भी रिचर्ड केटलबोरो ICC टूर्नामेंटों के नॉकआउट मैचों में रहे हैं, भारतीय टीम उस मैच में हारी है। ICC ने रिचर्ड केटलबोरो को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पैनल में शामिल किया है।

ICC टूर्नामेंटों (Champions Trophy 2025) में केटलबोरो भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या रहे हैं। जब भी केटलबोरो ने ICC टूर्नामेंटों के नॉकआउट मैचों में अंपायरिंग की है। टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

कैसा है रिचर्ड और भारतीय टीम का रिश्ता?

Champion Trophy 2025

केटलबोरो 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भी अंपायर थे। उससे पहले टीम इंडिया 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फाइनल, 2014 टी20 विश्व कप फाइनल और 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हारी थी। चौंकाने वाली बात यह है की केटलबोरो सभी मैचों में अंपायर थे।

इनके कंधों पर भी अंपायरिंग की बागडोर

Champion Trophy 2025

उनके अलावा क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर की भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में वापसी हो रही है। इन सभी को हाई प्रेशर वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों को संभालने में माहिर माना जाता है।

अन्य अंपायरों में माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, अहसान रजा, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, एलेक्स व्हार्फ और जोएल विल्सन शामिल हैं। इन सभी अंपायरों को आईसीसी टूर्नामेंट, द्विपक्षीय सीरीज और घरेलू प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग का अच्छा अनुभव है।

यह भी पढ़ें : भारतीय खिलाड़ी पर लगा मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा