India'S Dream Of Playing Wtc Final Shattered After Defeat In Melbourne
WTC Final

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को मेजबानों ने 184 रन से अपने नाम किया और श्रृंखला में 2 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी तरफ इस हार से भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का लगातार तीसरा फाइनल (WTC Final) खेलना का सपना भी टूट गया है। टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में जीत प्रतिशत गिरकर 52.78 हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि अब खिताबी मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा।

ये टीम खेलेंगी फाइनल

Wtc Final
Wtc Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंकतालिका में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका है और वे आधिकारिक रूप से फाइनल के लिए क़्वालीफाई कर चुके हैं। प्रोटियाज टीम का अंक प्रतिशत 66.67 है। वहीं, अंक तालिका में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिनका अंक प्रतिशत 61.46 है।

भारत फ़िलहाल तीसरे स्थान पर है और उनका अंक प्रतिशत 52.78 है। ऐसे में वर्तमान परीस्थितियों के अनुसार खिताबी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, एक साथ ये 10 खिलाड़ी कर रहे हैं संन्यास का ऐलान

जिन्दा है भारत की उम्मीद

Team India
Team India

भारत भले ही अभी अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है, लेकिन उनका फाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह से नहीं टुटा है। रोहित एंड कम्पनी को अब हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतना होगा। अगर भारत यह मैच हार जाता है या मुकाबला ड्रॉ होता है, तो वे पूरी तरह से फाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे। वहीं, अगर भारत जीत जाता है, तो उन्हें श्रीलंका पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यहां अगर कंगारुओं श्रृंखला हार जाते हैं, तो भारत फाइनल में पहुंच सकता है।

पहले दो खिताबी मुकाबलों में मिली हार

Team India
Team India

आपको बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक खेले गए दोनों चक्र के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। मगर दोनों ही बार उन्हें निराशा झेलनी पड़ी। 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया, जबकि 2023 में कंगारुओं ने रोहित एंड कम्पनी को धूल चटाई थी। वहीं, इस बार अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी