India'S Fearsome 15-Member Team For Champions Trophy 2025, Sanju Becomes Wicketkeeper!

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच से होगी। आपको बता दें, 12 जनवरी तक सभी टीमों का ऐलान हो जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम…

संजू सैमसन को मिलेगा मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

बीसीसीआई द्वारा जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चुने जाएंगे या नहीं इसको लेकर चर्चा ज़ोरों पर है। सैमसन के साथ कई बार अन्याय हुआ है और शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बड़े टूर्नामेंट से नाराज़अंदाज़ कर दिया जाता है। लेकिन इस बार 15 सदस्यीय टीम में उनकी जगह बनती दिख रही है। सैमसन सिर्फ एक विकेट कीपर ही नहीं स्पेशलिस्ट बल्लेबाजी भी हैं ऐसे में वे टीम में बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अय्यर-शमी की वापसी, रोहित-कोहली को भी मिली जगह, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैच में 16 सदस्यीय भारतीय टीम तय!

विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद है ये खिलाड़ी

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए विकेट कीपर के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद केएल और ऋषभ पंत हैं। हालांकि पंत ने अबतक अपने वनडे करियर में कुछ खास कमाल नहीं किया है और सैमसन की तुलना में उनके आंकड़े भी बेहद खराब हैं। इसके बावजूद भी उन्हें सैमसन से ऊपर रखा जाता है। ऐसे में सैमसन इस टूर्नामेंट के लिए एक बल्लेबाज के रूप में स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट में श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर है। इसी के साथ ही अय्यर और शमी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में इन तीनों ही खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया का सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही खत्म हुआ इन 5 क्रिकेटरों का करियर, मैनजमेंट ने किया सालों के लिए बैन