India'S Legendary Player Injured Before Champions Trophy 2025
Champions Trophy

Champions Trophy 2025: पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर हैं। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है और अब उसे लगभग 45 दिनों के लिए खेल के मैदान से दूर रहना होगा।

इसका मतलब है कि यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) और संभावित रूप से आईपीएल के कुछ शुरूआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएगा।

यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

Team India
Team India

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में चोटिल हो गए थे। वे जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले जा रहे पारी के पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे। उनके दाएं हाथ की एक अगली फ्रैक्चर हो गई है और वे किसी भी प्रकार की क्रिकेट एक्टिविटी में अगले लगभग डेढ़ महीने तक हिस्सा नहीं लेंगे।

फ़िलहाल संजू अपने होमटाउन तिरुवनंतपुरम लौट आए हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें : ग्रैमी अवॉर्ड 2025 पहुंची अमेरिकन रैपर की वाइफ ने पार की बेशर्मी की हदें, सरेआम उतारे अपने कपड़े, वायरल हुआ VIDEO

राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बुरी खबर

Sanju Samson
Sanju Samson

30 साल के संजू सैमसन पिछले लम्बे समय से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। ऐसे में उनका चोटिल होना फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी खबर नहीं है। आईपीएल 2025 कथित रूप से मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर संजू तक तक फिट भी हो जाते हैं, तो उन्हें लय हासिल करने के लिए अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा और यह खुद संजू और टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

हालांकि, आपको बता दें कि संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय खेमे का हिस्सा नहीं हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ हुए थे फ्लॉप

Sanju Samson
Sanju Samson

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई टी20 सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। उन्होंने पहले मैच में 26, दूसरे में 5, तीसरे में 3, चौथे में 1 और आखिरी टी20 में केवल 16 रन बनाए। इसके अलावा उनकी एक बड़ी कमजोरी का भी खुलासा हुआ। संजू इन पाँचों मैचों में एक ही अंदाज में आउट हुए। इंग्लिश गेंदबाज शॉर्ट गेंद डालते और संजू आसान का कैच थमा बैठते।

यह भी पढ़ें : भारत का वो गेंदबाज, जिसने अपने डेब्यू से ही मचाया था धमाल, लेकिन 3 मैच खेलकर ही हो गया गायब