India'S Newly Formed Team Announced For Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। दोनों देशों के बीच पहले 5 टी20 मैचों को श्रृंखला और फिर 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी द्विपक्षीय असाइनमेंट है। ऐसे में यहां के प्रदर्शन के आधार पर कुछ खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की स्क्वाड में जगह मिल सकती है, जबकि कुछ को बाहर भी किया जा सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस आगामी मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में क्या कुछ बदलाव संभव हैं –

इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

Champions Trophy
Champions Trophy

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की स्क्वाड की घोषणा काफी समय पहले हो चुकी है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। इन्हे या तो ओडीआई खेलने का अनुभव नहीं है या फिर लम्बे समय से नहीं खेला है। ऐसे में सभी के मन में कई तरह से सवाल थे। अब इनमें से कई सवालों के जवाब मिल चुके हैं और प्लेइंग इलेवन की तस्वीर साफ़ होने लगी है।

यह भी पढ़ें: धोनी, गांगुली और विराट के बीच कौन है सर्वश्रेष्ठ कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

किया है निराश

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए राजकोट टी20 खेला था। मगर यहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी उनका खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि वे ही जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार बन सकते हैं। इतना ही नहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में अधिक से अधिक हरफनमौला खिलाड़ियों को स्थान दिया जा सकता है।

Champions Trophy के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा।

Champions Trophy में भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

गौरतलब है कि इस प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या , अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा अर्शदीप और बुमराह भी बल्ले से धमाल मचाने की काबिलियत रखते हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार