Indias-Playing-11-Finalised-For-Asia-Cup-2025-Vaibhav-Ayush-Mhatre-Priyansh-Get-Chance-In-15-Member-Squad

Asia Cup 2025: इस वक्त भारत में आईपीएल की धूम नजर आ रही है जिसमें शिरकत करने के लिए दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस लीग समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त नजर आ रहा है, जहां इस टीम को इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेना है जो इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाना है.

इस टूर्नामेंट के लिए आईपीएल के धुरंधर खिलाड़ी आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल के हर मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से कहर मचाया है।

Asia Cup 2025 के लिए फाइनल है भारत की प्लेइंग इलेवन

Asia Cup 2025

एशिया कप का खिताब दोबारा से जीतने के लिए टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती नजर आएगी. इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे चेहरे इस टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे क्योंकि इन्होंने टी-20 से संन्यास ले लिया है क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है, इसलिए कई बड़े बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है.

वही लगातार टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी भारत का नेतृत्व कर सकते हैं.

फाइनल स्क्वाड में वैभव- आयुष और प्रियांश को भी मौका

Asia Cup 2025

आईपीएल में इस वक्त अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या ने अभी तक 323 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्ध शतक है. इसी तरह मात्र 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने तो 35 गेंद में शतक लगाकर सारे के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए.

इसमें एक नाम आयुष म्हात्रे का भी है जो चेन्नई सुपर किंग के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए हैं लेकिन अपने दमदार बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने हर किसी का दिल खुश कर दिया है.

युवा और सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव आएगा काम

अभी तक टीम इंडिया जिस भी दौरे पर सीनियर और युवा खिलाड़ियों की सोच के साथ उतरी है, उस सीरीज में भारत को बेहतरीन तरीके से जीत हासिल हुई है. यही वजह है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे अहम टूर्नामेंट में एक तरफ युवा खिलाड़ी नई ऊर्जा और ताजगी के साथ उतरेंगे, वहीं दूसरी ओर दिग्गज खिलाड़ी अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे.

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, प्रियांश आर्या, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम हुई फिक्स, आयुष बडोनी कप्तान, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे……..