Oval Test : टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तय कर ली है, जिसमें अनुभवी और नई प्रतिभाओं का मिश्रण है। केएल राहुल उप-कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं, जबकि अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन, अभिमन्यु ईश्वरन और शार्दुल ठाकुर सभी को सीरीज़ बराबर करने के इरादे से नई लाइनअप में जगह मिली है।
Oval Test में केएल राहुल होंगे उपकप्तान!
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे मैच में चोटिल होने के बाद उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत Oval Test से बाहर हो गए हैं। पंत के बाहर होने के बाद उपकप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिल सकती है। केएल ने इस सीरीज में हर बार भारत को अच्छी शुरुआत दी है।
मैनचेस्टर सीरीज को भी ड्रॉ कराने में केएल राहुल की बड़ी भूमिका रही है। दूसरी पारी में 311 रन से पिछड़ रही टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली ही ओवर में दो विकेट गंवा दिया यहां से राहुल ने 90 रन की पारी खेली और गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन भी जोड़े।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के साथ ये 2 भारतीय खिलाड़ी भी चोटिल होकर बाहर!
अर्शदीप और जगदीशन को मिलेगा डेब्यू का मौका?
ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो पंत की जगह टीम में शामिल किये गए एन.जगदीशन को बीसीसीआई ओवल टेस्ट (Oval Test) में पदार्पण कराने का मन बना रही है।
वहीं ओवल टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मौका मिल सकता है, कारण है कि सीरीज शुरु होने से पहले ही कोच गंभीर ने स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह केवल 3 मैच खेलेंगे और वह हो चुका है। ऐसे में अर्शदीप को पदार्पण का मौका मिल सकता है।
Ovel Test के लिए भारत की प्लेइंग 11
अब जब ओवल टेस्ट से पहले ही नितीश रेड्डी और ऋषभ पंत चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, तो भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में मौका देगी…आईये जानते हैं ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11..
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, एन.जगदीशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
नोट-बीसीसीआई की ओर से ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम की कोई घोषणा नहीं की गई। भारतीय टीम की घोषणा टॉस के दौरान ही की जाएगी। यह लेखक की अपनी कल्पना है।
यह भी पढ़ें-ऋषभ पंत पर है बुरी आत्मा का साया, पहले लॉर्ड्स और अब मैनचेस्टर में भी हुए चोटिल!