India'S Playing Eleven For Champions Trophy 2025 Is Also Fixed, Pant-Bumrah-Jadeja Are Dropped

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। हाईब्रिड मॉडल में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने आखिरकार भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के ऐलान होने के बाद से ही अब इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में आइए जानते है कैसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग इलेवन-

पंत- बुमराह और जडेजा की हुई छुट्टी

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

भारत के पास साल 2013 के बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खिताब जीतने का मौका है, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के आंकड़े पंत से बेहतर है ऐसे में प्लेइंग इलेवन में पंत की जगह राहुल को मौका मिल सकता है।

वही बात करें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तो वो इन दिनों चोट से जूझ रहे है। ऐसे में अगर वो समय से ठीक नहीं हो पाते है तो वो भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है। इसी के साथ माना जा रहा है कि बतौर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में चुने गए 3 चोटिल खिलाड़ी, बीच सीरीज किसी भी वक्त दे सकते हैं टीम इंडिया को धोखा

रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग!

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही भारत के लिए बतौर ओपनर उतरेंगे। फिलहाल यशस्वी टीम में बैकअप ओपनर के रूप में रहेंगे। टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली होंगे जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं।

Champions Trophy में भारत की संभावित प्लेइंग 11

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ कोहली का जिगरी, 44 वनडे मैच खेलने के बाद भी सेलेक्टर्स ने नहीं डाली घास