Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी गयी है। वहीं, जसप्रीत बुमराह के स्क्वाड में होने के बावजूद शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसी बीच भारत की प्लेइंग इलेवन भी साफ़ हो गयी है। मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे। आइये आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की प्लेइंग XI कैसे होगी –
शमी – ऋषभ को नहीं मिलेगा मौका
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय बांगर ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी और इसमें उन्होंने मोहम्मद शमी एवं ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। उनका कहना है कि शमी का प्लेइंग इलेवन में होना इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, लेकिन अभी के लिए वे अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार मान रहे हैं।
उन्होंने कहा, “तीन तेज गेंदबाजों में से आप एक को हटा सकते हो, आप बुमराह और अर्शदीप के साथ जा सकते हैं। शमी ने हाल ही में फिटनेस हासिल की है और इंग्लैंड के खिलाफ वे जितने ज्यादा मैच खेलेंगे उनका ही बेहतर होगा। उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए प्रदर्शन इंग्लैंड सीरीज से ही तय होगा।”
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला
हाल ही में फिट हुए हैं शमी
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। यहां शमी से लय में लौटने की उम्मीद की जाएगी।
इसके अलावा ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे। आइये आपको बताते हैं कि संजय बांगर के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –
संजय बांगर के अनुसार भारत की प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह।