India'S Playing Xi Fixed For Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होते ही अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और 9 मार्च तक खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 जनवरी तक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों को अपनी स्क्वाड बीसीसीआई को सौंपनी है। ऐसे में बीसीसीआई ने भी अपने प्लेयर्स शार्टलिस्ट करने शुरू कर दिए हैं। आइये आपको बताते कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इस दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरा हो या उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, हिटमैन एक – एक रन के लिए मोहताज नजर आ रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी वे खुद को डिमोट कर सकते हैं। बीजीटी में भी रोहित ने दो मुकाबलों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि, इस दौरान वे रन नहीं बना सके, लेकिन इससे टीम को काफी फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान

जायसवाल करेंगे ओपनिंग

Yashasvi Jaiswal And Shubman Gill
Yashasvi Jaiswal And Shubman Gill

टी20 और टेस्ट प्रारूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके यशस्वी जायसवाल अब एकदिवसीय फॉर्मेट में भी डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में रोहित शर्मा के स्थान पर शुभमन गिल के जोड़ीदार बनेंगे। दोनों युवा बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में साथ में ओपनिंग कर चुके हैं, इसलिए उन्हें तालमेल बैठने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। आइये चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं-

Champions Trophy के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Champions Trophy
Champions Trophy

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में मौत से डर रहे हैं सलमान खान, जान बचाने के लिए अपने चारों ओर बनाया ये खास घेरा