India'S Playing Xi For Sydney Test
Sydney Test

Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा है। यह मैच रोमांचक मोड़ पर है और इसका परिणाम किसी के भी पक्ष में जा सकता है। इससे पहले श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत ने 295 रन से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे टेस्ट में कंगारुओं ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। ऐसे में अब सिडनी में खेले जाने वाले अंतिम मैच (Sydney Test) को जीतने के लिए भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकता है।

ये खिलाड़ी होंगे बाहर

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का अंतिम मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाना है। यहां भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलवा कर सकता है। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस पूरी सीरीज में अब तक फ्लॉप हुए हैं। ऐसे में अंतिम मुकाबले के लिए ध्रुव जुरेल को आजमाया जा सकता है।

इसके अलावा खुद कप्तान रोहित शर्मा भी अंतिम टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही इस समय सवालों के घेरे में है। साथ ही रविंद्र जडेजा भी सिडनी टेस्ट (Sydney Test) से बाहर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

रोहित शर्मा के स्थान पर टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में भी कमान संभाली थी। वहीं, प्लेइंग इलेवन में हिटमैन के स्थान पर सरफराज खान को मौका मिल सकता है। वे इस पूरी सीरीज में अब तक बेंच गर्म करते हुए दिखाई दिए हैं।

आर आश्विन के स्थान पर टीम इंडिया में शामिल किये गए तनुष कोटियान को भी सिडनी (Sydney Test) में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

Sydney Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़