Playing Xi Revealed For Melbourne Test
Melbourne Test

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर है। 3 मैच खेले जाने के बाद श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर है। दोनों के बीच अब चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से भारत के लिए इस मैच को जीतना बेहद अहम है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है।

3 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

Team India
Team India

भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी चक्र के फाइनल में पहुंचना है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी जरुरी है। यही वजह यही कि मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए भारत अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा। खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह के बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। वहीं, प्लेइंग इलेवन में हिटमैन के स्थान पर सरफराज खान नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., कोहली ने गेंदबाज़ों का बनाया भर्ता, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए जड़ डाला तिहरा शतक

गिल और सिराज भी बाहर

Yashasvi Jaiswal And Shubman Gill
Yashasvi Jaiswal And Shubman Gill

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए देवदत्त पडीक्कल उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आ रही है और उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो होगी –

Melbourne Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: फ़िल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, एक के बाद एक 5 दिग्गजों की हुई मौत, सहम गए सारे सितारे

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...