Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काउंट डाऊन शुरू हो गया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 6 देशों ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक इस हफ्ते के आखिर में भारत के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। वहीं टीम में किसको जगह मिलेगी और किसको नहीं, इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। खबरों के मुताबिक इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए मौका मिलना मुश्किल है।
Champions Trophy में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर माना जा रहा है कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को इस टूर्नामेंट में मौका मिलना मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेला था और उसी वजह से उनको चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में जगह मिलना मुश्किल माना जा रहा है।
इस वजह से नहीं मिली जगह
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह न दिए जाने की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। वो विजय हजारे ट्रॉफी में उनका न खेलना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम का जो कैंप लगा था उस कैंप में सैमसन शामिल नहीं हुए थे। इसी वजह से केरल की विजय हजारे टीम का वे हिस्सा नहीं थे। और अब उनकी वही गलती उन्हें भारी पड़ सकती है। इसी वजह से उन्हें चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखने की सोच रहे हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
खबरों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी जा सकती है। केएल राहुल टीम में होंगे मगर विकेटकीपर नहीं होंगे। दूसरे विकेटकीपर के रुप में चयनकर्ता संजू सैमसन की जगह युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ये बाद ये नौसिखिया खिलाड़ी होगा भारत का टेस्ट कप्तान, खुद गौतम गंभीर ने भरी हामी