Indias-Wicketkeeper-Finalized-For-Champions-Trophy-Rohit-Sharma-Himself-Revealed

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इन सब के बीच भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। भारतीय फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किस विकेटकीपर को मौका देंगे। इस बीच, भारतीय कप्तान ने राहुल को पंत पर तरजीह देने की ओर इशारा किया है।

Champions Trophy के लिए फाइनल हुआ भारत का विकेटकीपर

Kl Rahul
Kl Rahul

बीते दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जिसमें पंत और राहुल को लेकर सवाल दागा गया, तो इसके जवाब में उन्होंने ने कहा, “देखिए जाहिर तौर पर केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए कई सालों से विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है। अगर आप पिछले 10 से 15 एकदिवसीय मैच देखेंगे, तो राहुल ने वही करके दिखाया है जिसकी टीम को जरूरत थी।

दूसरी ओर, ऋषभ पंत हैं। आप जानते हैं कि हम किसी एक को ही मौका दे सकते हैं। दोनों ही मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में राहुल या पंत में से किसी खिलाए, यह एक अच्छा सिरदर्द है। हालांकि, हम इस बात को भी ध्यान में रखेंगे कि हमने पिछले समय में क्या किया है, क्योंकि निरंतरता काफी जरूरी है।”

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा से छिनी जाएगी कप्तानी की कुर्सी, 31 साल का घमंडी खिलाड़ी होगा नया कप्तान

इस खिलाड़ी का पलड़ा भारी

Kl Rahul
Kl Rahul

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ने लगभग एक जैसा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो केएल राहुल का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। राहुल ने अब तक खेले 77 एकदिवसीय मुकाबलों में 49.15 की बेहतरीन औसत से 2851 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उनका ही प्लेइंग इलेवन (Team India) में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6..ईशान किशन के तूफान से सहमा पूरा क्रिकेट जगत, 182.25 के स्ट्राइक रेट से उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे