India'S Women Cricketer Created A Sensation, Hit A Triple Century In Odi, Scored More Than 500 Runs

Women Cricketer: क्रिकेट के 50 ओवर के मैच में दोहरा शतक जड़ना हर बल्लेबाज का सपना होता है। अब तक कुछ गिने चुने क्रिकेटरों ने ही ये कारनामा किया है। लेकिन भारत की एक युवा खिलाड़ी ने तो 50 ओवर के मैच में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, यह ऐतिहासिक कारनामा भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेली जा रही विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में देखने को मिला। जहां भारतीय महिला बल्लेबाज (Women Cricketer) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया है।

महिला बल्लेबाज ने जड़ा तिहरा शतक

Ira Jhadhav
Ira Jadhav

इन दिनों भारतीय घरेलू क्रिकेट में विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें मुंबई की 14 वर्षीय खिलाड़ी ईरा जाधव ने डोमेस्टिक क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ईरा ने वुमेंस अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में धुआंधार तिहरा शतक लगाया। इसके साथ ही वो अंडर-19 वनडे में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर (Women Cricketer) बन गई हैं। आज तक कोई भारतीय महिला खिलाड़ी इतना बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाई थी। लेकिन ईरा जाधव ने ये कारनामा कर इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान, 5 एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है नाम

157 गेंदों में जड़ डाले 346 रन

Ira Jhadhav
Ira Jadhav

आपको बता दें, रविवार को मेघालय के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में ईरा (Women Cricketer) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ईरा ने वुमेंस अंडर-19 वनडे कप के मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने मात्र 157 गेंद पर 346 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके और 16 छक्के निकले है।

टीम ने बनाए 500 से ज्यादा रन

Ira Jhadhav
Ira Jadhav

14 वर्षीय ईरा के अलावा इस मैच में मुंबई की कप्तान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने 79 गेंद पर 116 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर मुंबई की बल्लेबाजों ने 17 छक्के और 63 चौके इस दौरान लगाए और इसी वजह से टीम ने 563 रन बना दिए। आपको बता दें, मेघालय की तीन गेंदबाजों ने 100 रन से ज्यादा खर्च किए। अब तक मात्र चार भारतीय महिला बल्लेबाजों (Women Cricketer) ने अंडर-19 वनडे में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

जिसमें दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना का भी नाम है उन्होंने साल 2013 में 224 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा राघवी बिष्ट ने 219 नाबाद रन बनाए थे। जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 202 और सानिका चलके ने 200 रन बनाए थे। लेकिन ईरा जाधव ने अब इन सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: 1 साल में आसमान से ज़मीन पर आ गया ये भारतीय खिलाड़ी, कभी सेलेक्टर्स की आँखों का था तारा