भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया सीरीज का तीसरा टी-20 मैच इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के अंतर से जीत लिया. इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस स्कोर को इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टीम की इस हार से अपनी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में काफी निराश दिखे. हालांकि उन्होंने साफ़ कर दिया कि रोहित शर्मा और केएल राहुल ही भारत के लिए टॉप-ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जिससे वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. केएल राहुल इस बार भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके, इसके बावजूद भी कप्तान उनको एक और मौका देंगे.
केएल राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी
कप्तान विराट कोहली ने पहले टी20 मुकाबले से ही केएल राहुल पर काफी भरोसा जताया है, इसके बाद भी वह खुद को साबित करने में हर बार नाकाम साबित हुए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की हार के बाद अपने बयान में कहा,“नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. उनके गेंदबाज अच्छे क्षेत्रों में हिट कर रहे थे. हमें एक छोटी साझेदारी मिली, एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए मेरे अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था.”
केएल राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “वह (केएल राहुल) एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं. वह टॉप-ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ हमारे मुख्य खिलाड़ियों में से एक बने रहेंगे. इस प्रारूप में पांच-छह गेंदों की बात है.”
भारत की गेंदबाजी रही निराशाजनक
टी20 का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत ने जीता, तीसरा मुकाबला एक बार फिर इंग्लैंड ने अपने नाम किया, इस पांच मैचों की इस सीरीज में आगे के मैचों में कसमकश बनी रहेगी.
कप्तान विराट कोहली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “यदि आप टॉस हार जाते हैं, तो इस फॉर्मेट में हमेशा मुश्किल हो जाता है. नई गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाज शानदार थे, उन्होंने हमारे लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल बना दिया.