Sanjay Manjrekar

IND vs SA: भारत (Indian Team) और साउथ अफ्रीका(South Africa) के बीच आज वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन खेला जाना है। पहले दो मैचों में हार के बाद अब क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया के पास अपनी लाज बचाने का ये आखिरी चांस बचा है। हाल ही में दूसरे मैच में करारी हार मिलने के बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टीम के एक प्लेयर की वापसी पर अपत्ति जताई और साथ ही तीसरे वनडे मैच में उस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग भी की थी।

अश्विन को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग

Indvssa: जडेजा को छोड़ अब अश्विन के पीछे पड़े Sanjay Manjrekar, इस गेंदबाज को मानते हैं बेहतर विकल्प

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है। जहां वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं टीम इंडिया की कप्तानी से लेकर कई प्लेयर्स पर हार की गाज गिरती नजर आई है। भारत के पास अब आखिरी चांस बचा है वो है तीसरा वनडे जो कि आज यानी 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। इस मैच में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एक खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है। वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ही हैं। अपने खराब प्रदर्शन के कारण अश्विन को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा हैं।

Ipl 2021: Sanjay Manjrekar Hails Shahrukh Khan For Wonderful Hitting Against Delhi Capitals

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का कहना है, ‘अश्विन गेंदबाजी की लय में नहीं है, मुझे नहीं लगता की सेलेक्टर्स को तीसरे मैच में उन्हें खिलाना चाहिए, उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.’ अश्विन ने चार साल से अधिक समय के बाद इस सीरीज में वापसी की. हालांकि, 35 साल खिलाड़ी ने मैच में ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं की है।

Ind Vs Sa: Deepak Chahar Should Come In Place For Bhuvneshwar Kumar – Sanjay Manjrekar Suggests India To Make 4 Changes Ahead Of 3Rd Odi

इसके साथ ही ईएसपीएन क्रिकइंफो ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के हवाले से कहा, ‘ऐसा नहीं है कि उन्होंने वापसी के लिए कोई अच्छा खेल खेला है. उम्मीद है, अब भारत को अहसास होगा कि उसके पास कोई ऐसा स्पिनर नहीं है, जो खेल के रुख को बदल सके.’

‘कुलदीप की वापसी होनी चाहिए’

Kuldeep Yadav Undergoes Successful Knee Surgery | Sports News,The Indian Express

Sanjay Manjrekar ने आगे कहा कि भारत को बीच के ओवरों को सुलझाने के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को वापस लाना चाहिए. ‘भारत को मैच में वापसी की जरूरत है, क्योंकि उसे मिडिल ओवर्स में विकेट मिलते थे। इसलिए भारत का स्पिन अटैक बेस्ट नहीं है और अश्विन के पास इसका लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सफेद बॉल के लिए एक सफल गेंदबाज रहे हैं.’ मांजरेकर ने ये भी कहा, ‘भारतीय टीम में कुलदीप यादव की वापसी की जा सकती है.’

टीम इंडिया ने गंवाई वनडे सीरीज 

Indvssa: जडेजा को छोड़ अब अश्विन के पीछे पड़े Sanjay Manjrekar, इस गेंदबाज को मानते हैं बेहतर विकल्प

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं। दोनों मैचों में, भारतीय टीम के गेंदबाजों का खास प्रदर्शन नहीं देखा गया। वहीं, अश्विन ने दो मैचों में क्रमश: 1/52 और 0/68 के आंकड़े के साथ वापसी की।