Rishabh Pant नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी थे 'मैन ऑफ द सीरीज' के हकदार, कप्तान Rohit Sharma ने कही ये बात

INDvsSL: बैंगलुरू में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दो मेचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में तीन खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला, तो वहीं मैन ऑफ द सीरीज को लेकर भी इन खिलाड़ियों के बीच आपस में जंग देखने को मिली। इसी कड़ी में सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि टेस्ट सीरीज में इन दो खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज मिलने की ज्यादा उम्मीद थी, पर Rishabh Pant ने बाजी मारते हुए ये खिताब अपने नाम कर लिया।

मैन ऑफ द सीरीज के हकदार थे जडेजा-अय्यर

Rishabh Pant नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी थे 'मैन ऑफ द सीरीज' के हकदार, कप्तान Rohit Sharma ने कही ये बात

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के ऑराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सबसे ज्यादा 201 रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना कमाल का प्रदर्शन पेश किया था। जडेजा ने 10 विकेट भी झटके थे। वहीं अगर बात करें श्रेयस अय्यर की तो बता दें वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Rishabh Pant

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर ने कुल 186 रन बनाए थे। वहीं श्रेयस अय्यर के बाद Rishabh Pant का नंबर आता है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 185 रन बनाए थे। लेकिन इन दोनों को पीछा छोड़ पंत ने मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम कर ली।

Rishabh Pant को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ देने पर सवाल

Rishabh Pant

दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब Rishabh Pant को अचानक से ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, तो सभी लोग काफी हैरान हो गए। इसके साथ ही कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए और सवाल उठना तो लाजिमी बनता ही है, बता दें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 201 रन बनाने और 10 विकेट लेने के बाद भी रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ नहीं चुना गया।

Rishabh Pant

इस बात को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि जडेजा के साथ नाइंसाफी हुई है। वहीं, देखा जाए श्रेयस अय्यर ने कुल 186 रन बनाए थे और उन्हें भी नजरअंदाज कर दिया गया। इन सबके बीच पंत ने बाजी मारते हुए मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम की।

रोहित शर्मा ने Rishabh Pant को लेकर दिया ये बयान

Rishabh Pant

दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से मैन ऑफ द सीरीज को लेकर सवाल किए गए है  तो इस बारे में जवाब देते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत एक ऐसा खिलाड़ी है, जो आधा घंटे या 40 मिनट में मैच का नक्शा बदल सकता है। ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग भी बेहतरीन है और हर मैच में उसके प्रदर्शन में सुधार आ रहा है। DRS के उसके फैसले भी सटीक हो रहे हैं। ऋषभ हर मैच में बेहतर कर रहा है। खासकर इन हालात में उसके कुछ कैच और स्टम्पिंग से उसके आत्मविश्वास का पता चलता है.’

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें पता है कि ऋषभ पंत कैसे बल्लेबाजी करता है और एक टीम के रूप में हम उसे स्वाभाविक खेल दिखाने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं, लेकिन उससे कहा गया है कि मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान में रखे.’

"