INDvsWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में भी लगातार जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। वहीं, कल यानी 11 फरवरी को भारतीय टीम अहमदाबाद में सीरीज को क्लीन स्वीप करन के इरादे से उतरेगी। सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे और आखिरी मैच में प्रयोग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, पहले दोनों मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Rishabh Pant को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
दरअसल, तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुरु हुआ था। जिसका आखिरी मैच 11 फरवरी शुक्रवार को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज के दौरान अपनी बैटिंग से निराश करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह टीम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को शामिल किया जा सकता है। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग की भूमिका मेंं नजर आ सकते हैं।
फ्लॉप प्रदर्शन बन सकता है बाहर होने की वजह
बता दें पिछले कई इंटरनेशनल मैचों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में ऋषभ पंत के घटिया प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट को उनके विकल्प के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया।पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब 11 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में उनकी छुट्टी हो सकती है। बता दें इस वनडे सीरीज में पंत ने अब तक 11 और 18 रन बनाकर अपना खराब प्रदर्शन दिखाया।
तीसरे वनडे में शिखर धवन की होगी वापसी
दरअसल 9 फरवरी को खेले गए दूसरे वनडे में ऋषभ पंत सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद उनके प्रदर्शन को लेकर तमाम सवाल उठने लगे है। वहीं, रोहित शर्मा का ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ओपनिंग कराने का प्लान भी फेल साबित हुआ। वहीं, पंत को पारी का आगाज करने पर उन्होंने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि कुछ अलग करो, इसलिए यह अलग था. लोग ऋषभ को पारी शुरू करते हुए देखकर खुश होंगे लेकिन हां, यह परमानेंट नहीं है. अगले मैच में हमारे पास शिखर धवन होंगे.’
एक बार फिर दिखेगी रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 फरवरी को खेला जाएगा। जिसमें ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन का मैदान पर उतरना तय है। ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएंगे।
कुछ इस तरह हो सकता है मिडिल ऑर्डर
वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। जबकि चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का स्थान तय होना माना जा रहा है। इसके साथ नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे, और वहीं दीपक हुड्डा का नंबर 6 पर बतौर ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव , दीपक हुड्डा , युजवेंद्र चहल ,वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।