भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से शुरु हो गया है। इस सीरीज में फुलटाइम कप्तान की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान उनकी ये पहली वनडे सीरीज है। पहले दो मुकाबलों में उनकी कप्तानी काफी सफल देखी गई, जहां टीम इंडिया ने पहले दोनों वनडे मैच जीत कर सीरीज 2-0 से बढ़त हासिल की। इस सीरीज में अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले कई फैसले लिए, जिससे हर कोई हैरान हर गया है। तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है रोहित शर्मा के उन फैसलों के बारें में।
ऋषभ पंत से पहली बार करवाई ओपनिंग
दरअसल वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी को चौंकाते हुए कई फैसले लिए। जिसमें रोहित ने केएल राहुल से नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए उतार दिया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हमेशा अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत की तरफ से पहली बार ओपनिंग करने उतरे पंत ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की और वह खुलकर शॉट नहीं खेल पा रहे थे।
ऋषभ पंत ने 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रनों की पारी खेली। जब उनके ऊपर भारतीय टीम को बड़ी शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी थी। तब वह टीम इंडिया को बीच मैदान में छोड़कर पवेलियन लौट गए।
इस स्पिनर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को दिया मौका
वहीं इस सीरीज के दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने गेंदबाजों को लेकर भी चौंकाने वाला फैसला लिया। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करतीं आईं है। ऐसे में किसी भी विपक्षी टीम पर स्पिनर कहर ढाते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कड़ा फैसला लेते हुए कुलदीप यादव जैसे रहस्यमई स्पिनर को बाहर बैठाकर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया।
उनका यह फैसला टीम के लिए सही साबित भी हुआ और वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए सबसे बड़े हाथियार साबित हुए। उन्होंने पहले मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी वजह से ही टीम इंडिया पहले मैच में जीत हासिल कर सकी। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने बहुत ही कमाल की गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को हरा दिया।
अब ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान के तौर पर बेहतरीन फैसले लेने में माहिर हो चुके हैं। इतना ही नहीं उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है।
तीसरे वनडे में भारत कर सकता है क्लीन स्वीप
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैच टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने में कमाल का बदलाव कर धमाकेदार खेल दिखाया। दोनों ही मैचों में विंडीज टीम दूर-दूर तक टिक नहीं पाई। वहीं आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और दीपक हुड्डा।