INDW vs AUSW: तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) का आमना-सामना हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 6 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 21 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जीत के साथ उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार 28 दिसंबर को भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (INDW vs AUSW) तीन वनडे मैचों की सीरीजी के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और टीम इंडिया के पक्ष में गिरा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) यह मैच नहीं खेल रही थी। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने 12 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद यास्तिका भाटिया (49), जेमिमा रोड्रिग्ज (82) और पूजा वस्त्रकर (62) ने बेहतरीन पारियां खेली। इन पारियों के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के समक्ष 283 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़ें:VIDEO: बिग बैश लीग में मैक्सवेल ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम, सिर्फ इतने रन देकर चटकाए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ 1-0 की बनाई बढ़त

भारत द्वारा मिले 283 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) ने शून्य के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान एलिसा हिली बिना खाता खोले रेणुका सिंह की गेंद पर स्नेहा राणा को कैच थमाकर चलती बनीं। हालांकि इसके बाद की बल्लेबाजों ने कुछ दमदार पारियां खेलकर भारतीय गेंदबाजों को मुकाबले से बाहर कर दिया। फिबी लीचफील्ड (78), एलिस पेरी (75), बेथ मूनी (48) और ताहिला मैकग्रा (68) की पारियों के दम पर कंगारुओं ने इस मुकाबले को महज 46.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। उन्होंने इसी के साथ श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली।
भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा कोई मैच