INDW vs AUSW: बीते दिन तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) आमने-सामने थी। इस धमाकेदार मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेटों से जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 14 गेंद पहले महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। उनकी तरफ से शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 64 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 5 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) की महिला टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और टीम इंडिया क पक्ष में गिरा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने अपने चार विकेट केवल 33 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद मध्यक्रम में फीबी लीचफिल्ड (49) और एलिस पेरी (37) ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि एक सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया। भारत की ओर से टिटस साधु ने 4 विकेट लिए। कंगारुओं ने भारतीय टीम के सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के सालों पुराने दोस्त ने ही उन्हें लगाया 15 करोड़ का चूना, रांची में दर्ज करवाया केस, तो सामने आया काला सच
टीम इंडिया ने जीत के साथ 1-0 की बढ़त बनाई
ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) द्वारा मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक धमाकेदार शुरुआत दी। बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन ठोके। वहीं दूसरे छोड़ पर पारी की शुरुआत करने आई उनकी जोड़ीदार और तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा के ही दम लिया। दाएं हाथ की इस धाकड़ बल्लेबाज ने 44 गेंदों का सामना करके 64 रन ठोके जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इन दोनों की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 17.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली।