मुंबई के लिए इस दौरान मसला ये होगा कि उसी समय में साउथ अफ़्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ खेलनी है. ऐसे में क्विंटन डी कॉक समेत कई प्रमुख प्रोटियास क्रिकेटर आईपीएल का पहला हफ़्ता मिस कर सकते हैं. डी कॉक की गैरमौजूदगी में झारखंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ इशान किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.
आईपीएल के पहले हफ्ते से बाहर होंगे कगिसो रबाडा
आईपीएल 2021 की नीलामी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को अपने साथ जोड़ा था. पिछले साल दुबई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीज़न में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. बीते 2 साल में रबाडा ने 29 आईपीएल मैचों में कुल 55 विकेट चटकाए हैं.
अगर पिछले सीज़न में भी इस साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 30 विकेट लिए थे. इस साल होने वाले आईपीएल के 14वें सीज़न में रबाडा पाकिस्तान के खिलाफ़ होने वाली घरेलू सीरीज़ के चलते पहले हफ़्ते के मैचों में दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
फ़ाफ़ डु प्लेसिस
आईपीएल का पहला हफ़्ता मिस करने वाले खिलाड़ियों में यहाँ साउथ अफ़्रीका ही क्रिकेटर्स की बात की जारी है. इसी लिस्ट में सीनियर बल्लेबाज़ फ़ाफ़ डु प्लेसिस का भी नाम शामिल हैं. 36 वर्षीय बल्लेबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वो अंबाती रायडू के साथ मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पिछला सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा था. डु प्लेसिस के लिए ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा था लेकिन फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 13 मैचोंं में 40.81 के बल्लेबाज़ी औसत से 449 रन बनाए थे. साउथ अफ़्रीकी और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज़ की वजह से डु प्लेसिस भी चेन्नई के लिए गैरमौजूद रहेंगे.