4. अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है आईपीएल में कई सालों से पंजाब किंग्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते आ रहे लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के IPL 2022 के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया है। दरअसल इस साल अर्शदीप काफी गजब की गेंदबाजी करते नजर आ रहे है, जिससे विरोधी बल्लेबाज मुश्किल में नजर आ रहे है। भले ही अर्शदीप ने इस सीजन ज्यादा विकेट अपने नाम नहीं किए हो, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में उनके इस घातक रूप का इन्हें काफी समय बाद इनाम मिल गया है, बता दें 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह मिल गई है।