Royal Dinesh Karthik ने टीम इंडिया में अपनी दमदार वापसी पर दिया ये बयान Banglore
Dinesh Karthik ने टीम इंडिया में अपनी दमदार वापसी पर दिया ये बयान

7. मोहसिन खान (Mohsin khan)

Ipl 2022 के खत्म होते ही इन 10 खिलाड़ियों की चमक जाएंगी किस्मत

इस लिस्ट में सातवे नंबर पर है IPL 2022 की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का नाम, जिन्होंने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। बता दें मोहसिन खान आईपीएल में सबसे ज्यादा ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही आईपीएल में मोहसिन दो मुकाबलों में पहले ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वहीं उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ-साथ उनका इकॉनमी रेट 5.19 रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट है। 150 की गति से गेंदबाजी करने में मोहसिन ने आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट करके अपना बड़ा नाम बनाया है। भले ही लखनऊ टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन मोहसिन खान को अपनी घातक गेंदबाजी की वजह से उनकी लाइफ चैंज हो जाएंगी।