3. वेंकटेश अय्यर और आरोन फिंच
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और आरोन फिंच का नाम है, दरअसल इस साल के सीजन में (IPL 2022) की शुरुआत से पहले विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया था। वहीं टीम को वेंकटेश से काफी उम्मीद थी, लेकिन इस सीजन में वेंकटेश बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं। इस सीजन में वे रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते वेंकटेश को टॉप ऑर्डर से मिडिल ऑर्डर में भी खिलाया गया, लेकिन उनके खेल में कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया। अय्यर इस सीजन में टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं, उनके बल्ले से अभी तक कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। इसके साथ ही आरोन फिंच भी लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे है।