इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में लीग मुकाबले अपने अंतिम चरणों में है. सभी टीमें अपने 11 – 11 मैच खेल चुकी है और मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट लगभग से बाहर हो चुकी है और कोलकाता भी बाहर होने की देहलीज़ पर है. आईपीएल 2022 मुंबई के लिए तो किसी बुरे सपने से कम नहीं था. आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो सबसे नीचे की तरफ दिखाई देने वाली टीमों के प्रदर्शन तो खराब है की साथ में उनका कप्तान भी कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. एक कप्तान ने तो बीच आईपीएल (IPL) में ही कप्तानी छोड़ दी. जबकि एक कप्तान टीम के रिटेन किये गये प्लेयर होने पर भी टीम के काम नहीं आ पा रहे.
IPL 2022 में नाकाम हुए ये पांच कप्तान
1. रोहित शर्मा
आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान के तौर पर बिल्कुल फ्लॉप नजर आए. वहीं, बल्ले से भी टीम में वह खास योगदान नहीं दे पाए. रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. IPL 2022 के 10 मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 198 रन बनाए हैं. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में ना पहुंच पाने की वजह से फैंस को बहुत ही निराशा हुई.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL 2022 में प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा है. केकेआर (KKR) टीम ने आईपीएल में 11 में से 4 मैच ही जीते हैं. वहीं, 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम ने 12 मैचों में 27 बदलाव किये है और उसके बावजूद टीम को जीत के लिए सही टीम मिलनी मुश्किल हो रही है. अभी तक खेले गये 11 मैच में उन्होंने 330 रन तो बनाये है लेकिन हर बार टीम को बीच में छोड़ कर आउट हो गये है.
3. रविन्द्र जडेजा
आईपीएल 2022 से ठीक पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया था, लेकिन जडेजा की कप्तानी में सीएसके 8 में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई. उसके बाद जडेजा ने बीच आईपीएल (IPL) में कप्तानी छोड़ दी. जडेजा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. धोनी ने कप्तान बनते ही उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया है. रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 ((IPL 2022)) के 10 मैचों में 116 रन बनाए, जिसमें 5 विकेट हासिल किए.
4. केन विलियम्सन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कूल कैप्टेन में से एक केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के इस साल आईपीएल (IPL 2022) में शुरुआती मुकाबले हारने के बाद से ही पॉइंट्स टेबल में स्थिति बहुत बेहतर नहीं रही है. अभी भी टीम अपने 11 में से 6 मैच हार कर पॉइंट्स टेबल में छटवीं पोजीशन पर है. इसी बड़ी वजह से टीम के कप्तान का अच्छा प्रदर्शन ना करना. विलियम्सन ने अभी तक खेले गये 11 मैच में सिर्फ 199 रन ही बनाये है जिसमें सिर्फ एक ही अर्धशतक मौजूद है.
5. मयंक अग्रवाल
पंजाब की टीम की स्तिथि भी इस साल आईपीएल (IPL 2022) में कुछ ख़ास नहीं रही है भले ही शिखर धवन और लिविंगस्टोन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो लेकिन टीम को जीत दिलवाने में असफल साबित हो रहे है. इसका मुख्य कारण है टीम के रिटेन किये गये प्लेयर कप्तान मयंकअग्रवाल का खराब प्रदर्शन. मयंक ने इस साल (IPL 2022) पंजाब के लिए 10 मैचों में सिर्फ 176 रन ही बनाये है. इसमें उनका एवरेज 19.56 का ही रहा है. मयंक के बल्ले से रन निकले के लिए तरस रहे है और उम्मीद है की टीम उनको रिटेन करने के फैसले पर चिंता जाहिर जरुर करेगी.