आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ियों को अपना टेलैंट दिखाने का मौका मिलता है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी इस मौके को भुनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते है। इस समय आईपीएल 2022 का रोमांच हर जगह बना हुआ है। जहां कई युवा खिलाड़ी मैच फिनिशर बनकर उभर रहे है तो कई पुराने और अनुभवी खिलाड़ी हताश नजर आ रहे है।
वहीं आरसीबी टीम के एक खिलाड़ी की हर जगह चर्चा हो रही है, ये खिलाड़ी और कोई नहीं Dinesh Karthik ही है, जिनके कातिलाना प्रदर्शन देख उनकी टी20 वर्ल्ड कप में जाने की उम्मीदें तेज हो गई है, ऐसे में क्या Dinesh Karthik टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं? इसका जवाब हाल ही में पूर्व दिग्गज Sunil Gavaskar ने एक बयान में दिया है। आइये जानते है गावस्कर ने क्या कहा?
Dinesh Karthik को लेकर गावस्कर ने दिया ये बयान
दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन में युवा खिलाड़ियों का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं आरसीबी टीम में मैच फिनिशर की भूमिका निभा रहे Dinesh Karthik के प्रदर्शन को लेकर हर जगह चर्चा चल रही है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनकी प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी है। बता दें अपने जारी बयान में उन्होंने कहा है कि पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान उन्होंने और कार्तिक ने एक साथ कमेंट्री बॉक्स शेयर किया था। इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर वह सिलेक्टर होते तो वो कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर बनाते। इस बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,
‘इंग्लैंड में पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हमने साथ में कमेंट्री की थी, उससे पहले हम लोगों ने काफी समय साथ बिताया था, हम क्वारंटाइन में थे। मैं जानता हूं कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 खेलने के लिए वह कितने प्रतिबद्ध थे।
कार्तिक की टीम में चयन को लेकर बोले गावस्कर
इसके साथ ही गावस्कर ने आगे कहा, ‘फॉर्म बहुत जरूरी होती है, कहा जाता है कि फॉर्म टेंपरेरी है और क्लास पर्मानेंट है, लेकिन अगर क्लासी खिलाड़ी फॉर्म में हो, तो उसे जरूर टीम में चुना जाना चाहिए। जिस तरह से वह इन दिनों बैटिंग कर रहे हैं, उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना जाना चाहिए और फिर विकेटकीपिंग ऑप्शनल होनी चाहिए।’
इसके अलावा गावस्कर ने कहा कि Dinesh Karthik की उम्र और फिटनेस को लेकर चिंता नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आप उनकी उम्र के बारे में मत सोचिए, वह 20 ओवर विकेटकीपिंग करते हैं और फिर बैटिंग भी करते हैं, वह भी इतनी गर्म परिस्थितियों में। उनको उनकी फॉर्म के आधार पर देखा जाना चाहिए। विकेटकीपर के ऑप्शन देखें तो केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी फॉर्म थोड़ी हिली हुई है।’