Deepak Hooda

IPL 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स मेगा नीलामी के समय से काफी सुर्खियां बटोर रही थी। दरअसल इस टीम ने दो ऐसे खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया, जो आपस में एक दूसरे के दुश्मन थे, लेकिन इस टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों की दुश्मनी को दोस्ती में बदल दिया हैं। जी हां, ये सुनने में चौंकाने वाला जरूर लग रहा होगा, लेकिन ये सच है। बता दें लखनऊ टीम के धाकड़ बल्लेबाज Deepak Hooda ने हाल ही में क्रुणाल पांड्या को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है Deepak Hooda ने पांड्या को लेकर क्या कहा?

Deepak Hooda ने क्रुणाल पांड्या को लेकर तोड़ी चुप्पी

Deepak Hooda

दरअसल आईपीएल नीलामी में जब नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को खरीदा तो क्रिकेट के गलियारों में खूब चर्चा होने लगी थी। ये चर्चा इसलिए हो रही थी क्योंकि एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद Deepak Hooda ने तो टीम का साथ भी छोड़ दिया था। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें क्रुणाल पांड्या के साथ हुए विवाद पर दीपक हुड्डा ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी है और उन्हें अपना भाई बताया है।

क्रुणाल पांड्या को लेकर Deepak Hooda ने क्या कहा?

पुराने गिले शिक्वे भुलाकर Deepak Hooda ने तोड़ी चुप्पी, कहां- 'क्रुणाल मेरे भाई है'

एक इंटरव्यू में Deepak Hooda ने कहा ‘क्रुणाल मेरे भाई हैं। भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है. हम एक टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) हैं  और एक साथ एक उद्देश्य के लिए खेल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने बातचीत करते हुए क्रुणाल पांड्या की खुब तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘मैं ऑक्शन नहीं देख रहा था. बाद में मुझे पता चला कि हम दोनों एक ही टीम में हैं. जो बीती बात थी, वह हो चुकी. अब हम एक टीम में हैं. वह टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों करते हैं’

सीजन 15 में शानदार लय में है Deepak Hooda

Deepak Hooda

बता दें Deepak Hooda इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। अभी तक खेले तीन मुकाबलों में दीपक ने दो अर्धशतक ठोक चुके है। जिसे देख सभी लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि अगर हुड्डा पूरे सीजन ऐसी ही बल्लेबाजी करते रहे तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की है।