Posted inक्रिकेट

LSGvsDC: IPL 2022 के अगले मैच में ‘हैट्रिक’ के इरादे से उतरेंगे Kl Rahul, जानिए कैसी रहेगी LSG की प्लेइंग XI?

Sachin Tendulkar

11. रवि बिश्रोई( Ravi Bishnoi)

Lsg

आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले ड्राफ्ट किए गए 3 खिलाड़ियों में से एक जादुई युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी इस बार आईपीएल में लखनऊ टीम की तरफ से खेलते नजर आ रहे है। वहीं आईपीएल में कई साल से रवि पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। लेकिन लखनऊ टीम में भी इनका ये जादू बरकरार है। पिछले मैच में बिश्नोई ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया, वहीं उनका अगले मैच की प्लेइंग 11 में जगह पक्की नजर आ रही है।