Ipl की इन 3 टीमों ने विकेटकीपर्स खरीदने में कर दी बड़ी गलती, बस एक गलती और ट्रॉफी का सपना रह जाएगा अधूरा

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) खत्म हो चुका है। अब सभी की निगाहें आईपीएल 2022 पर टिकी हुई हैं। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी टीम तैयार करने के लिए अलग-अलग रणनीति अपनाई और टीम की जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों पर जमकर पैसा भी बरसाया। वहीं, कई प्लेयर्स ऐसे भी रहे जिन्हें नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला है। हालांकि 10 टीमें अपना बेस्ट डिजिशन लेकर उतरी थी लेकिन सभी टीमों ने प्लेयर्स को चुनने में एक बड़ी गलती कर दी है। आइए इस आर्टकिल में जानते हैं, उस गलती के बारे में।

सभी टीमों ने विकेटकीपर्स को चुनने में की ये भूल

Ipl Auction 2022 Live Streaming: Date, Time And Where To Watch Ipl 2022 Auction Online Today

बेंगलुरु में चली दो दिवसीय नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में जहां कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ने के लिए सभी फ्रेंचाईजियों में बिडिंग वॉर देखने को मिली। तो वहीं, मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने प्लेयर्स को खरीदने में एक बड़ी गलती कर दी है। दरअसल सभी टीमों ने विकेटकीपर्स के ऊपर बहुत ही कम पैसा खर्च किया है। सभी टीमों के पास एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन अगर ये विकेटकीपर (Wicket keeper) चोटिल हो जाए, तो उनके पास दूसरा स्टार विकेटकीपर उपलब्ध नहीं हैं।

Ipl 2022 Mega Auction: Mi Owner Akash Ambani Reveals Venues For 15Th Edition On This Date | Cricket News | Zee News

IPL 2022 Mega Auction में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) को 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। लेकिन अगर Ishan kishan आईपीएल के दौरान किसी भी वजह से बाहर हो जाते हैं, तो उनके पास 20 साल के सिर्फ आर्यन जुयाल होंगे, जो उनकी जगह ले सकते हैं। हालांकि आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) को आईपीएल में खेलने का इतना अनुभव नहीं है। ऐसे में ये फैसला काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

केकेआर टीम से हुई ये बड़ी गलती

Ipl 2022 Mega Auction: Juhi Chawla Welcomes 'Young Owners' Aryan Khan, Suhana Khan And Jahnavi Mehta To Kkr | People News | Zee News

आईपीएल में दो बार खिताब जीतने वाली टीम केकेआर ने IPL 2022 Mega Auction में एक गलती कर दी है। जहां पहले उनके पास दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन न करके सबसे बड़ी गलती कर दी है। हालांकि उन्हें टीम से रिलीज करने के बावजूद भी नीलामी के दौरान नहीं खरीदा गया। इसके जगह  केकेआर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपिंग करने वाले सैम बिलिंग (Sam Billings) को खरीदा है।

Here'S Why Former Csk Star Sam Billings Withdrew His Name From Ipl 2020 | Crickettimes.com

बता दें कि Sam Billings ने सिर्फ 22 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं। जिसें उन्होंने सिर्फ 309 रन ही बनाए हैं। उनके पास आईपीएल (IPL) में ज्यादा विकेटकीपिंग का अनुभव नहीं है। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने शेल्डन जैक्सन को खरीदा है। शेल्डन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अभी अपना डेब्यू नहीं किया है। बता दें कोलकाता ने 60 लाख रुपये देकर शेल्डन को अपनी टीम में शामिल किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका ये डिसिजिन सही साबित होता है या फिर उन्हें अपनी गलती पर पछतावा करना पड़ेगा।

एक स्टार विकेटकीपर की बदौलत उतरेंगी RCB

Ipl 2022 Mega Auction: डु प्लेसिस सहित इन खिलाड़ियों की Rcb में एंट्री - News Nation

IPL 2022 Mega Auction में आरसीबी (RCB) ने तीन विकेटकीपर्स को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन उनमें से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ही अनुभवी नजर आते हैं बाकि दो अनुज रावत और लवनीत सिसौदिया शामिल हैं। इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में खेला है और उन्हें आईपीएल (IPL) में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक चोटिल हो जाते हैं, तो आरसीबी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

सभी टीमों में मौजूद विकेटकीपर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

Rcb Full Squad Ipl 2022 Mega Auction: Check Royal Challengers Bangalore Team, Auction Updates And Players List | Cricket News | Zee News

दिनेश कार्तिक
अनुज रावत
लवनीत सिसोदिया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Kolkata Knight Riders Full Squad Ipl 2022 Mega Auction: Check Kkr Team, Auction Updates And Players List | Cricket News | Zee News

शेल्डन जैक्शन
सैम बिलिंग्स
बाबा इंद्रजीत

पंजाब किंग्स (PBKS)

Pbks Full Squad Ipl 2022 Mega Auction: Check Punjab Kings' Team, Auction Updates And Players List | Cricket News | Zee News

प्रभसिमरन सिंह
जॉनी बेयरस्टो
जितेश शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

Csk Leads On The Field, And On Twitter - Exchange4Media

महेंद्र सिंह धोनी
अंबति रायडू
एन जगदीसन

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

Ipl 2022 Mega Auction Delhi Capitals Full Squad: Check Dc Team, Auction Updates And Players List | Cricket News | Zee News

ऋषभ पंत
टिम शिफर्ट
केएस भरत

राजस्थान रॉयल्स (RR)

Rr Players 2020 List: Complete List Of Players In Rajasthan Royals Ipl 2020 | Cricket News - Times Of India

संजू सैमसन
जोस बटलर
ध्रुव जुरेल

मुंबई इंडियंस (MI)

Ipl 2020: Mumbai Indians Schedule And Time Table | Cricket News - Times Of India

ईशान किशन
आर्यन जुयाल