Rohit Sharma
  1. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आईपीएल की पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जहां अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में मुंबई टीम को हार का सामना करने के साथ ही प्लेऑफ रेस से बाहर होना पड़ा है। वहीं ऐसे में कप्तान Rohit Sharma ने हाल ही में एक ट्वीट कर चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसके बाद फैंस रोहित का हौंसला बढ़ा रहे है, तो वहीं कई फैंस ट्वीट के बाद काफी इमोशनल हो गए है। आइये बताते है Rohit Sharma ने क्या ट्वीट किया?

इस ट्वीट से Rohit Sharma के कप्तानी छोड़ने की बढ़ी अटकले

Rohit Sharma

 

दरअसल आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस खराब दौर से गुजर रही है। वहीं हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद उनकी मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल रोहित शर्मा ने एक इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ऐसा होता रहा है. कई दिग्गज खिलाड़ी इस दौर से गुजरे हैं लेकिन मुझे इस टीम और इसके वातावरण से प्यार है. साथ ही मैं उन शुभचिंतकों की भी सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने अब तक इस टीम के प्रति विश्वास और अटूट निष्ठा दिखाई है.’

रोहित के ट्वीट बाद फैंस हुए भावुक

बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस भावुक ट्वीट के बाद फैंस भी इमोशनल हो गए हैं और वे अपने कप्तान के सपोर्ट में कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं फैंस ट्वीट पर रिप्लाए कर कह रहे है कि जीत और हार टीम का हिस्सा है और वे अपने कप्तान के साथ खड़े हैं।