Ipl 2022

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वं सीजन में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके है। जहां हर शाम टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। वहीं इस सीजन के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच काफी अहम होने वाला है। जहां आईपीएल की सबसे सफल टीम Mumbai Indians का अभी तक खाता नहीं खुल पाया है। वहीं Mumbai Indians की अभी तक सबसे बड़ी कमजोरी रही है गेंदबाजी स्थर में देखने को मिली है। ऐसे में अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा एक घातक गेंदबाज की एंट्री हो सकती है, जिससे ये कहा जा रहा है कि मुंबई टीम सीजन की पहली जीत अपने नाम कर सकती है।

Mumbai Indians में होगी Dhawal Kulkarni की एंट्री

Mumbai Indians

दरअसल आईपीएल का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। जहां Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा सीजन की पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं टीम की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव करते नजर आ सकते है। दरअसल मुंबई इंडियंस अपने अगले मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) की एंट्री हो सकती है।

Mumbai Indians

बता दें धवल कुलकर्णा अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। जिन्हें अपने अगले मुंबई इंडियंस की टीम अपने साथ प्लेइंग में शामिल कर सकती है। रोहित शर्मा की टीम आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। उनके गेंदबाजों ने अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में कुछ खास नजारा नहीं पेश किया है। ऐसे में टीम में धवल कुलकर्णी को शामिल कर मैच जीतने के प्रयास से रोहित शर्मा मैदान में उतरते नजर आ सकते हैं।

Dhawal Kulkarni के आने से टीम को मिलेगी मजबूती

Mumbai Indians

Mumbai Indians की टीम में तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) के शामिल होने से टीम को फायदा हो सकता है. क्योंकि अभी तक किसी गेंदबाज ने बुमराह का साथ नहीं दिया है. टाइमल मिल्स, बासिल थंपी  गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में कुलकर्णी दूसरे छोर अहम भूमिका निभा सकते है. टीम के अधिकांश मैच वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे स्टेडियम में खेले जाएंगे.

धवल मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. जिसका फायदा मुंबई की टीम को मिल सकता है. धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) के पास बहुत अनुभव है. जो फ्रेंचाइजी के जीत में काम आ सकती है. उन्होंने आईपीएल में कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 86 विकेट दर्ज हैं. 14 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है