Dinesh Karthik

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज से हुई है। जहां अभी इस लीग के आगाज का तीसरा हफ्ता चल रहा है, तो वहीं हर दिन ये टूर्नामेंट और रोमांचक हो रहा है। इस सीजन में आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं इस साल टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के फुल मोड में है, इसी बीच आरसीबी के दिग्गज विकेटकीपर Dinesh Karthik ने ट्रॉफी जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है Dinesh Karthik ने क्या कहा?

सीजन 15 में RCB की जीत पर क्या बोले Dinesh Karthik?

Rcb

दरअसल हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी टीम के इस सीजन आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो भविष्यवाणी तो नहीं करते हैं लेकिन इस आईपीएल सीजन टीम का माहौल काफी शानदार है और टीम काफी जबरदस्त लग रही है।

बता दें आईपीएल में RCB अभी तक 14 मुकाबले खेल चुकी हैं, लेकिन टीम के हाथों अभी तक एक बार भी ट्राफी नहीं आई है। हालांकि इस बार उनके पास कुछ ऐसे प्लेयर हैं जो उन्हें चैंपियन बना सकते हैं। टीम को अभी तक पांच में से तीन मैचों में जीत मिली है और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही अंक तालिका में आरसीबी छह अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।

‘हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे है’

Rcb

बता दें बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए महा मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक से पूछा गया था कि क्या RCB इस बार आईपीएल का टाइटल जीत सकती है? तो वहीं इस सवाल के जवाब में हंसते हुए Dinesh Karthik ने कहा था “मैं प्रेडिक्शन तो नहीं कर सकता हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि टीम का मूड काफी सही है और मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम एक अच्छे स्पेस में हैं और इसलिए कहूंगा कि हम अच्छे मोमेंट में हैं।”

आईपीएल के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीएसके के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 216/4 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। तो वहीं शिवम दुबे ने 95 और रॉबिन उथप्पा ने 88 रनों की शानदार पारियां खेली। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 193/9 बनाकर ढेर हो गई। बता दें हर्षल पटेल RCB की टीम में नहीं थे और इसका असर उनकी गेंदबाजी में साफ दिखा। जिसके बाद टीम को मैच में सीएसके से हार मिली।
"