आईपीएल 2022 को खत्म होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी रह गए है। ऐसे में जहां दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, तो वहीं बाकी टीमों के बीच प्लेऑफ में जाने की जंग तेज हो गई है। बता दें आईपीएल के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ, जहां आरसीबी ने गुजरात को हराकर इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की। वहीं इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli काफी लंबे समय के इंतजार के बाद अपने पुराने फॉर्म में नजर आए। इस मैच में उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइये बताते है Virat Kohli के इस रिकॉर्ड के बारे में…
Virat Kohli ने RCB के लिए पूरे किए 7000 टी20 रन
दरअसल आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी। बता दें इस मैच में आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अंदाज में नजर आए, फैंस को जिस पारी का उनसे पूरे सीजन में इतंजार रहा, आखिरकार वह पारी गजरात के खिला खेले गए मैच में देखने को मिली। बता दें विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 73 रनों की दमदार पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया। ये रिकॉर्ड है आरसीबी टीम के लिए खेलते हुए कोहली ने 7000 टी 20 रन पूरे कर लिए है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने बनाए 3000 रन
इसके साथ ही बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए है। इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी बन गए है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 3070 रन बना लिए है। उनके बाद इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने 2839 रन बनाए है।
RCB ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से जीता मैच
बता दें आईपीएल के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से गुजरात टीम को मात दी और एक बार फिर टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। वहीं आरसीबी के लिए ये मैच काफी अहम माना जा रहा था, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ये मैच आरसीबी के हाथ से निकल जाता तो उनकी आईपीएल 2022 की जर्नी यही समाप्त हो जाती। वहीं बता दें इस मौजूदा समय आरसीबी अब 14 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है।