इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और सबसे सफल कप्तान Rohit Sharma का बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है। जहां अभी तक खेले गए सभी 8 मुकाबलों में एमआई को हार के साथ ही सबसे पहले प्लेऑफ से बाहर हो गई है। वहीं रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप साबित होने पर फैंस उनके जमकर ट्रोल कर रहे है। बता दें Rohit Sharma टीम इंडिया के लिए भी तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं और उनके इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के लिए भी रोहित की कप्तानी खतरे के सिवा कुछ नहीं होने वाली है। ऐसे में उनकी जगह किस खिलाड़ी को ये कमान सौंपी जा सकती है, आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे।
IPL 2022 में लगातार फ्लॉप हो रहे है Rohit Sharma
दरअसल आईपीएल के मौजूदा सीजन में आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपने फॉर्म में नजर नहीं आ रही है। जहां अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में टीम अपना खाता खोलने में नाकाम दिखी , तो वहीं टीम के ओपनर और कप्तान Rohit Sharma भी खराब लय में नजर आ रहे है। उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पा रहे है, लिहाजा वो शुरुआती पारी अच्छी करते है, लेकिन अर्धशतक बनाने से पहले ही वो पवेलियन लौट आते है। वहीं उनके इस प्रदर्शन के बाद लोग उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे है।
दरअसल इस साल के अंत में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसमें टीम का सेलेक्शन आईपीएल 2022 के परफॉर्मेंस को देखते हुए किया जाएगा। बता दें विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तानी सौंपी गई थी, जहां रोहित ने शुरूआती मैचों में अपनी शानदार कप्तानी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए। लेकिन आईपीएल के इस सीजन उनका बल्ला गरजता नहीं दिख रहा है। ऐसे में टीम इंडिया आने वाले वर्ल्ड कप में कोई भूल नहीं करना चाहते हुए रोहित की जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तानी कमान सौंप सकती है।
इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कप्तानी कमान?
बता दें Rohit Sharma अब 34 साल के हो चुके है, ऐसे में उनकी फिटनेस को देखते हुए टीम इंडिया किसी और खिलाड़ी को कप्तानी कमान सौंप सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये पद टीम इंडिया (Team India) के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल सकते हैं। बता दें आईपीएल 2022 में हार्दिक ने जब से चोट से ठीक होकर मैदान पर वापसी की है तभी से उन्होंने तूफान मचा रखा है। वहीं उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने 7 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज कर अंक तालिका पर टॉप स्थान कब्जा किया है। ऐसे में उनकी कप्तानी देख टीम इंडिया उन्हें कप्तानी कमान सौंप सकती है।