Ipl 2022, Rrvskkr, Match Report: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के आगे नहीं टिकी Kkr, रॉयल्स की रही ये नाइट

आईपीएल 2022 के चौथे हफ्ते का नजारा भी बेहद रोमांचक अंदाज में नजर आ रहा है। जहां इस सीजन का आज 30 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RRvsKKR) के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने जोस बटलर की शतकीय पारी के बदौलत 217 रन बनाए और KKR को जीत के लिए 218 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में केकेआर टीम 210 रन बनाकर ही ढेर हो गई और राजस्थान रॉयल्स ने 7 रनों से ये नाइट अपने नाम की। आइये जानते है RRvsKKR इस मैच की पूरी रिपोर्ट।

नरेन ने उड़ाई देवदत्त पडिक्कल की गिल्लियां

Rrvskkr

दरअसल (RRvsKKR) टॉस हारकर मैदान में बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। बता दें इस मैच से देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। 21 साल के पडिक्कल ने 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था और उस सीजन में 473 रन बनाए थे। वह अभी तक छह अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। वहीं मैच में नरेन ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल की गिल्ली उड़ाई। पडिक्कल ने आउट होने से पहले 18 गेंदों में 24 रन बनाए।

फॉर्म में नजर आए संजू सैमसन

Ipl 2022, Rrvskkr, Match Report: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के आगे नहीं टिकी Kkr, रॉयल्स की रही ये नाइट

इस मैच में RR के कप्तान संजू सैमसन ने भी दमदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 19 गेंदों में 2 छक्के और तीन चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान संजू काफी ले में नजर आ रहे थे लेकिन किस्मत ने उनका ज्यादा साथ नहीं दिया और वो आंद्रे रसल का शिकार बन बैठे।

बटलर ने खेली शतकीय पारी

Rrvskkr

KKR के खिलाफ जोस बटलर ने दमदार शतकीय पारी खेली। यह उनके इस सीजन का दूसरा शतक है। इस मैच में बटलर ने शानदार छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 59 गेंदों में यह शतक जड़ा। अपनी पारी के दौरान बटलर ने कुल 61 गेंदों का सामना किया 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 103 रन बनाए। पैट कमिंस ने उनका विकेट लिया।

नहीं चला रियान पराग का बल्ला

Rrvskkr

इस मैच में राजस्थान ने रियान पराग के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया। सुनील नरेन की गेंद पर पैट कमिंस और शिवम मावी ने बाउंड्री के पास अद्भुत कैच पकड़ा। पराग तीन गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए

पहली गेंद पर सुनील नरेन हुए रन आउट

इसके साथ ही 218 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर बल्लेबाजी करने आई  कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जहां पारी की पहली ही गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में सुनील नरेन रन आउट हुए। हालांकि उन्हें आज के मैच में ओपनिंग के लिए भेजा गया था लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नरेन हेटमायर की सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।

आरोन फिंच ने खेली अर्धशतकीय पारी

Rrvskkr

इस मैच में आरोन फिंच ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चौके के साथ महज 25 गेंदों में सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। बता दें 28 गेंदों का सामना करते हुए आरोन फिंच ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी

Rrvskkr

इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें श्रेयस ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।

एक ही ओवर में चहल ने की तूफानी गेंदबाजी

Rrvskkr

17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट लिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया। इसके बाद चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर कैच आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके बाद पांचवीं गेंद पर चहल ने शिवम मावी को रियान पराग के हाथों कैच कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पैट कमिंस को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। मावी और कमिंस शून्य पर आउट हुए।