इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चूका है. ग्रुप स्टेज में लगभग सभी टीमों के पास बस एक-एक मैच ही बचा हुआ है. बीती रात खेले गये दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया ह्जैस्में दिल्ली की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी की. इस मैच में एक ऐसा पल भी आया जो साल 2008 के बाद सिर्फ चार बार ही देखने को मिला है. जी हाँ आज हम बात करे करने वाले उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटका कर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया.
IPL में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले स्टार स्पिनर
1. केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन 2009 में आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने थे. लीग के दूसरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था. मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस गेल की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी ने पारी की शुरुआत की, जबकि केविन पीटरसन ने नई गेंद से गेंदबाजी करने का जिम्मा लिया और उन्होंने पहली ही गेंद पर उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को वापस पवेलियन भेज दिया. केविन ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे मैकुलम ने सीधे प्वाइंट पर खड़े विराट कोहली के हाथों में खेला. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए गेंदबाजी करते हुए पीटरसन ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था.
2. मार्लोन सैमुअल्स
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस लिस्ट में अपनी जगह बनायीं है. साल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल को गोल्डन डक पर आउट किया था. शिखर धवन के साथ पार्थिव ने सैमुअल्स की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा ले कर ऑफ स्टंप से टकरा गई. सैमुअल्स ने मैच में चार ओवर में एक विकेट लेते हुए 33 रन दिए.
3. जगदीश सुचित
जगदीश सुचित ने मौजूदा सीजन यानि की आईपीएल 2022 में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनायीं है. उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड हासिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच की पहली ही गेंद पर सुचित ने RCB को जोरदार झटका देते हुए विराट कोहली को विलियमसन के हाथों कैच करवाकर आउट कर दिया. सुचित ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट झटके.
4. लियाम लिविंगस्टोन
दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गये आखरी मैच में टॉस हारकर दिल्ली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी. दिल्ली को जीत के लिए डेविड वार्नर से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने उन्हें मैच की पहली ही गेंद पर राहुल चाहर के हाथों आउट करवा कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका दिया. लिविंगस्टोन आईपीएल मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बन गए हैं. लिविंगस्टोन ने दिल्ली के खिलाफ मैच में चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके.
और पढ़िए:
Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग XI, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान
दोहरे शतक से चूक इस “अनलकी प्लेयर्स” की लिस्ट में शामिल हुए ये दिग्गज खिलाडी, एक हुआ 199 पर रन आउट
आईपीएल 2022 में युवाओं को भी पीछे छोड़ रहे है ये 35 साल से भी ज्यादा उम्र के ये तीन क्रिकेटर