Ipl 2022
IPL Trophy during day one of the TATA Indian Premier League Player Auction held at the ITC Gardenia hotel in Bengaluru on the 12th February 2022 Photo by Arjun Singh / Sportzpics for IPL

3. राजस्थान रॉयल्स

Ipl 2022

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स का नाम, जो इस सीजन काफी गजब अंदाज में नजर आ रही है। जहां IPL 2022 में टीम ने अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं इस टीम की बल्लेबाजों और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की है।इसके साथ ही अंक तालिका पर ये टीम नंबर 3 पर विराजमान है, ऐसे में टीम के अभी 3 मैचों में कमाल का नजारा पेश करना है और प्लेऑफ की रेस में जगह पक्की करनी है।