आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की गैर-हाजरी में बड़ा बदलाव किया गया है। एक्सीडेंट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाले ऋषभ पंत के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं दिल्ली की टीम में पंत की जगह बतौर कीपर कौन दिखाई मोर्चा संभालने वाला है, इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया और ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी एक बड़ा सवाल है। आईपीएल 16 में दिल्ली की टीम को कहीं न कहीं ऋषभ की कमी तो ज़रूर ही खलने वाली है।
विकेटकीपिंग में विकल्प
IPL 2023: आपको बताते चलें कि इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स के पास विकेटकीपिंग के लिए मनीष पांडे, सरफराज खान और फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन, तीनों ही पार्ट टाइम विकेटकीपर हैं। टीम में चार अन्य विदेशी खिलाड़ियों में वॉर्नर पहले ही एक जगह को अपने नाम कर लेंगे तथा उनको टीम में हिटर बल्लेबाज़ केरीबीयन रोवम पॉवेल और मिचेल मार्श को भी मौका मिल सकता है।
वहीं यदि टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सबसे पहले खुद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ओपनिंग पर पृथ्वी शॉ के साथ दिखाई देने वाले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ मिचेल मार्श अपनी खतरनाक फॉर्म के चलते तीसरे नंबर की जगह को संभालने वाले हैं। हाल ही में भारत के विरुद्ध खेली गई ओडीआई सीरीज़ में मिचेल मार्श का आक्राम रूप भी देखने को मिला था।
टीम का बड़ा है स्कोड
दिल्ली कैपिटल्स के पास मिडिल ऑर्डर में सबसे पहले मनीष पांडे अथवा सरफराज़ खान चौथे नंबर पर आ सकते हैं, तो वहीं पांचवें नंबर वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोवमन पॉवेल दिखाई देने वाले हैं। उप कप्तान अक्षर पटेल छठे स्थान पर और ललित यादव सातवें नंबर पर और इसके बाद, चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव बतौर टेलएंडर टीम के लिए आठ नंबर पर शामिल होने वाले हैं।
IPL 2023: ये होगी दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेट कीपर), ललित यादव, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद, चेतन सकारिया अथवा मुकेश कुमार।
इसे भी पढ़ें:-