IPL 2023 Points Table:आईपीएल के 16वें संस्करण में शुक्रवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच में 29वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद की टीम को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दी। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके इस फैसले को उनके सभी गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए सनराइजर्स को सिर्फ़ 134 रनों पर रोक दिया। इस मुकाबले में जैसे ही चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज की है तब प्वाइंट्स टेबल में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। आइए जानते हैं मौजूदा समय में अंक तालिका का हाल….
चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा अंदाज में हैदराबाद को दी मात

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) एक बार फिर से जीत के रथ पर सवार हो चुकी है। हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करते ही चेन्नई सुपर किंग्स के छह मुकाबले में यह चौथी जीत थी और इस जीत के साथ ही 8 पॉइंट लेकर वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स से ऊपर पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स और दूसरे नंबर पर लखनऊ है जिनके पास भी 8 पॉइंट है लेकिन नेट रन रेट के मामले में यह दोनों टीमें चेन्नई से बेहतर है।
चेन्नई सुपर किंग्स आ गई है तीसरे स्थान पर

हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा फायदा पहुंचा है क्योंकि इस मुकाबले के पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर थी। बात करें आखिरी पायदान की तब अभी भी छह मुकाबलों में मात्र एक जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे आखरी नंबर पर चल रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार झेलने वाली टीम हैदराबाद भी छह मुकाबलों में सिर्फ दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सकी है और इसी वजह से वह प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर चल रही है वहीं उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का नंबर आता है जो प्वाइंट टैली में आठवें नंबर पर चल रही है। पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में हराने वाली आरसीबी की टीम पांचवें नंबर पर बरकरार है और अब सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस बहुत रोमांचक हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें:- ब्रेकिंग- WTC टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी हैं शामिल